mppeb result: MP PEB जेल प्रहरी आंसर-की जारी, कब-कहां चेक करें रिजल्ट – mppeb jail prahari result date, answer key released
यह परीक्षा मध्यप्रदेश में जेल प्रहरी या वॉर्डन के कुल 282 रिक्त पदों को भरने के लिए ली गई थी। इसके लिए 27 जुलाई 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। 10 अगस्त 2020 तक आवेदन लिए गए थे। इसके बाद एमपी पीईबी ने 11 दिसंबर 2020 से लेकर 24 दिसंबर 2020 तक जेल प्रहरी / वॉर्डन परीक्षा आयोजित की थी।
MP PEB Jail Prahari 2020 Answer key direct link से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें…
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपना रोल नंबर, शिफ्ट, एग्जाम डेट, जन्म तिथि और स्क्रीन पर दिखने वाले कैप्चा को भरकर लॉग-इन करें। लॉग-इन करने के बाद आप आंसर-की देख सकते हैं और वहीं से इसे चैलेंज भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Police Jobs 2021: कॉन्स्टेबल के 7300 पदों पर निकलीं भर्तियां, पे-स्केल 69 हजार तक
एमपी पीईबी ने फिलहाल जेल प्रहरी एग्जाम 2020 के रिजल्ट की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई है। जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा के परिणाम की घोषणा जनवरी के दूसरे सप्ताह तक की जा सकती है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए मध्यप्रदेश पीईबी (MP PEB) की वेबसाइट विजिट करते रहें।
MPPEB की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।