up pcs result: UPPSC PCS result: यूपी पीसीएस फाइनल रिजल्ट जारी, खाली रह गए 19 पद, नहीं मिला कोई योग्य उम्मीदवार – uppsc pcs final result 2019 declared at uppsc.up.nic.in
हाइलाइट्स:
- यूपीपीएससी ने की पीसीएस 2019 परीक्षा के अंतिम परिणाम की घोषणा
- खाली रह गए 19 पद, नहीं मिल सका कोई योग्य उम्मीदवार
- यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर 17 मार्च 2021 तक उपलब्ध रहेगा रिजल्ट
इस परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 453 पदों पर नियुक्तियां (UP Govt vacancy) की जानी थीं। लेकिन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद सिर्फ 434 पद ही भरे जा रहे हैं। कारण – शेष 19 पदों के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिल सका। यानी एक भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका। जानिए कौन-कौन से पद खाली रह गए हैं-
सम्मिलित विस्तार सेवा अधिकारी श्रेणी-2 का 01 पद
श्रम प्रवर्तन अधिकारी का 01 पद
जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2 (ग्रेड-1) के 02 पद
लेखा एवं सम्प्रेक्षाधिकारी के 06 पद
विधि अधिकारी (लोक निर्माण विभाग) के 04 पद
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक का 01 पद
पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी के 02 पद
खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 02 पद
रिजल्ट नोटिस में बताया गया है कि इन रिक्तियों को आगे बढ़ाया जाएगा। यूपीपीएससी पीसीएस की अगली परीक्षा में ये रिक्तियां शामिल की जाएंगी।
ये भी पढ़ें : UPPSC Exam 2021: यूपी पीसीएस परीक्षा 13 जून को, देखें वैकेंसी डीटेल, करें अप्लाई
इस परीक्षा के जरिए राज्य में जिन पदों पर नौकरियां दी जाएंगी, वे हैं-
डिप्टी कलेक्टर – 46 पद
वर्क ऑफिसर – 08 पद
असिस्टेंट कमिश्नर (इंडस्ट्रीज) – 19 पद
बैकवर्ड क्लास वेलफेयर ऑफिसर – 01 पद
ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) – 34 पद
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट ऑफिसर – 08 पद
डिस्ट्रिक्ट हैंडिकैप्ड पर्सन एंप्लॉयमेंट ऑफिसर – 05 पद
सब रजिस्ट्रार – 01 पद
असिस्टेंट लेबर कमिश्नर – 05 पद
लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर – 02 पद
डेजिग्नेटेड ऑफिसर – 02 पद
नायब तहसीलदार – 150 पद
डिप्टी जेलर – 76 पद
टैक्स असेसमेंट ऑफिसर – 12 पद
मार्केटिंग ऑफिसर – 01 पद
लीगल ऑफिसर (मंडी परिषद्) – 01 पद
यूपी एग्रीकल्चर सर्विसेस (ग्रेड-2) – 02 पद
डिस्ट्रिक्ट हॉर्टीकल्चर ऑफिसर (ग्रेड-2) – 02 पद
अकाउंट्स एंड ऑडिट ऑफिसर – 10 पद
लीगल ऑफिसर (PWD) – 18 पद
लीगल ऑफिसर (जियो एंड माइनिंग) – 01 पद
सीनियर शुगर केन डेवलपमेंट ऑफिसर – 11 पद
वेटनरी वेलफेयर ऑफिसर – 12 पद
फूड सेफ्टी ऑफिसर – 07 पद