Day night shooting volleyball tournament
रात्रि डेढ़ बजे तक जारी रहा शूटिंग व्हालीबॉल का रोमांच, फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए इंदौर ने जताया स्पर्धा पर कब्जा

बड़वानी. शहर के पुराना थाना परिसर में आयोजित दो दिवसीय डे नाइट शूटिंग व्हालीबॉल स्पर्धा रविवार को संपन्न हुई। इस दौरान रात्रि डेढ़ बजे तक चले रोमांचक खिताबी मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेलप्रेमी जमा हुए। बेहतरीन खेल कला का प्रदर्शन करते हुए इंदौर की टीम ने कुक्षी को मात देकर खिताब अपने नाम किया।
न्यू स्पोर्टस व्हालीबॉल क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय स्पर्धा में बड़वानी सहित खरगोन, कुक्षी, जोबट, इंदौर, दाहोद सहित कई स्थानों की टीमों ने सहभागिता की। रविवार को करीब आठ मेले खेले गए। वहीं रात्रि में फाइनल मुकाबला हुआा। प्रथम पुरस्कार इंदौर की टीम को ट्रॉफी सहित 11 हजार 11, द्वितीय पुरस्कार कुक्षी को 7 हजार 777, तृतीय पुरस्कार दाहोद को 4 हजार 444 रुपए और चतुर्थ पुरस्कार खरगोन की टीम को 2 हजार 222 रुपए देकर सम्मानित किया गया। वहीं अनुशासित टीम का पुरस्कार दाहोद को और अनुशासनिक खिलाड़ी का पुरस्कार दाहोद के रणजीत सिंह को दिया गया। स्पर्धा के दौरान अध्यक्ष दलजीतसिंघ, उपाध्यक्ष आशिक खान, सचिव संतोष जोशी, रइस कुरैशी, कोषाध्यक्ष शफीक शेख, कासिम मंसूरी, सइद पठान, पंकज मराठे आदि मौजूद रहे।